Agro Rajasthan Desk New Delhi: आज के समय अगर आप कहीं पर भी लोन लेने के लिए जाएंगे तो’ आपका cibil score चेक किया जाएगा ऐसे में बिना सिबिल स्कोर checking अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं।
आज के समय आपको कहीं ऐसे लोन प्लेटफार्म मिल जाएंगे जो आपको तत्काल में बिना cibil score चेक किए हुए पर्सनल लोन उपलब्ध करवाते हैं। अगर आप उन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के लेख में हम आपको personal loan without checking CIBIL score लोन कैसे लेंगे उसके बारे में आपको जानकारी देंगे
personal loan without checking CIBIL score.
यदि आप भी पर्सनल लोन बिना cibil score चेक लेना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रकार के लोन एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं
रैपीपे पर्सनल ऐप(Rapid Pay Personal App):
इस एप्स के द्वारा आप आसानी से तत्काल में पर्सनल लोन ले सकते हैं। यहां पर आपका कोई भी क्रेडिट स्कोर चेक नहीं किया जाएगा और आप केवल अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर लोन आसानी से ले सकते हैं हालांकि ब्याज का भुगतान आपको अधिक करना होगा।
मनी टैप(Money Tap)
यदि आपको भी तत्काल में लोन की जरूरत है तो आप इस ऐप से ₹3000 से लेकर 5 लख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं यहां पर आपको 12% से लेकर 36 प्रतिशत के बीच ब्याज का भुगतान करना होगा
ब्याज आप कितने रुपए का लोन ले रहे हैं उसके अनुरूप आपको देना होगा ध्यान देने वाली बातें की इस एप्स को आरबीआई के द्वारा प्रमाणित किया गया है इसलिए यहां से लोन लेना सुरक्षित हैं।
पेसेंस पर्सनल लोन Paysense personal Loan )
अगर आपको पर्सनल लोन लेना है तो आप इस ऐप से लोन ले सकते हैं यहां पर आपको ₹500000 तक का लोन मिलेगा और ब्याज का भुगतान आपको 16% लेकर 36% वार्षिक ब्याज चुकाना होगा।
नवी लोन ऐप: ( Navi Loan App)
आपको यदि तत्काल में पर्सनल लोन चाहिए तो आप इस ऐप से ले सकते हैं यहां पर आपको 20 लख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा हालांकि यहां पर ब्याज अधिक भुगतान करना होगा इस एप्स पर पर्सनल लोन लेने पर आपको 10% से लेकर 45% के बीच ब्याज का भुगतान करना होता हैं।
फ्लेक्सीपे पर्सनल लोन
यदि आपको अर्जेंट में पैसों की जरूरत है तो आप इस ऐप से लोन ले सकते हैं यहां पर न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹200000 तक का लोन दिया जाता है हालांकि यहां पर लोन लेने पर आपको 19% से लेकर 55% के बीच वार्षिक ब्याज देना होगा। लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती हैं।