Agro Rajasthan Desk New Delhi: आज भारतीय रिजर्व बैंक अपनी मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा लेकिन इससे पहले ही देश का सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी बैंक अपने लोन की दरों को महंगा कर चुका है.
एचडीएफसी बैंक ने कल मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर में इजाफा कर दिया है जिसके बाद बैंक के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे कर्ज महंगे हो गए हैं.
एचडीएफसी बैंक ने बढ़ा दिया एमसीएलआर- ज्यादातर लोन होंगे महंगे
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को झटका दे चुका है क्योंकि इस बैंक के ज्यादातर कंज्यूमर लोन की ब्याज दरें महंगी हो गई हैं.
दरअसल एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है और इससे जुड़ी सभी लोन की ईएमआई में आज से इजाफा हो जाएगा. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये खबर दी जा रही है.
एचडीएफसी बैंक ने कितना एमसीएलआर कहां पर बढ़ाया है
बैंक का एमसीएलआर रेट अलग-अलग टेन्योर वाले लोन के लिए 8.9 फीसदी से 9.35 फीसदी के बीच हो गया है.
बैंक का एक दिन का एमसीएलआर यानी ओवरनाइट एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़कर 8.9 फीसदी हो गया है.
एक महीने का एमसीएलआर 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 8.95 फीसदी पर आ गया है.
तीन महीने का एमसीएलआर 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 9.10 फीसदी पर आ गया है.
छह महीने का एमसीएलआर 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 9.30 फीसदी पर आ गया है.
इसके अलावा कंज्यूमर लोन से जुड़ा एक साल का एमसीएलआर भी 5 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है और इसे 9.25 फीसदी से बढ़ाकर 9.30 फीसदी पर लाया गया है. बैंक का 2 साल का एमसीएलआर अब 9.30 फीसदी से बढ़कर 9.35 फीसदी पर आ चुका है और इसके अलावा 3 साल का एमसीएलआर बिना किसी बदलाव के 9.30 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.
कब से महंगा हुआ लोन
7 फरवरी 2024 से एचडीएफसी बैंक की ये नई एमसीएलआर रेट प्रभावी हो चुके हैं और नए लोन लेने वालों पर ये पूरी तरह लागू होंगे.