WhatsApp Group Join Now

 OnePlus का 5 G के साथ 108MP वाला कैमरा, 5,999 रुपये की कीमत का सबसे धाकड़ मोबाईल

Agro Rajasthan Dask New Delhi; आज का युग डिजिटल का युग है, जिसमे इंटरनेट का युग है जिसमे आज कल लोग स्मार्ट फोन का लोग यूज करते है तो आज के समय मे टिकाऊ और सुन्दर मोबाइल फोन की कीमत आसमान को सुने लगे तो Oneplus कम्पनी ने सबसे सस्ता और 108 MP के केमरे वाला मोबाइल लॉन्च किया है, इस कंपनी ने आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी वाला काम किया है ।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल अफॉर्डेबल प्राइस पर दमदार कैमरा व अच्छी परफॉर्मेंस के साथ पेश किया था। इस फोन में 108MP कैमरा के अलावा Qualcomm प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। वहीं, अब अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि 20 हजार रुपये से कम कीमत पर टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल यह फोन अब पहली बार 18 हजार रुपये से कम प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। दरअसल, कंपनी ने इस फोन के सभी वेरिएंट पर प्राइस कट करने की घोषणा की है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत
91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से जानकारी मिली है कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के दोनों ही रैम मॉडल पर 2,000 रुपये का प्राइस कट कर दिया है। हालांकि, यह प्राइस कट अभी सिर्फ ऑफलाइन स्टोर्स के लिए ही है। यानी आपको कम कीमत में फोन खरीदन के लिए पास के रिटेल स्टोर पर जाना होगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G न्यू प्राइस
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी को कंपनी ने 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन, अब प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 17,999 रुपये हो गई है। वहीं, 8जीबी रैम व 256जीबी वेरिएंट को 21,999 रुपये में पेश किया गया है जो कि अब 19,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इस फोन को Chromatic Gray और Pastel Lime कलर में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन्स
डिसप्ले: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन पर 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.8बिलियन कलर समेत आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
प्रोसेसर और ओएस: वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्लॉकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट सपोर्ट करता। यह वनप्लस फोन 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल 8जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत देता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रीनो 619 जीपीयू दिया गया है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। रियर कैमरा में 6एक्स ज़ूम, एआई सीन एन्हांसमेंट और एचडीआर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में पावर बैकअप के लिए बड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक करने में सक्षम है। वहीं फोन में मौजूद बैटरी हेल्थ इंजन तथा बिल्ट-इन टेम्परेचर सेंसर्स इसे ओवर चार्ज व हिट जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं तथा लंबे समय तक बैकअप को बनाए रखते हैं।
कनेक्टिविटी: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G डुअल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम पर 5जी और 4जी का लुफ्त उठाया जा सकता है। अच्छी बात है कि यह मोबाइल फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है जिनपर भारत में मौजूद और के 5जी नेटवर्क को बिना रूकावट चलाया जा सकता है। वहीं साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक, वाईफाई, ब्यूटूथ 5.1 और यूएसबी-सी जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts