WhatsApp Group Join Now

Jio Air Fiber का तगड़ा प्लान 50 पैसे मे 2 GB डेटा, 500 MBps तक की स्पीड

Agro Rajasthan Dask New Delhi: वर्तमान समय मे लगभग सारे काम इंटरनेट से होते है इस लिए जिओ (Jio) कंपनी एक तगड़ा प्लान लेकर आई है जिससे कम खर्चे मे हाई स्पीड (High Speed) डेटा भी प्रदान करता है साथ ही साथ आपके कम समय मे अच्छा काम भी करता है जो आपके समय को भी बचाने का काम करता है क्योंकि 251 रुपये मे 500 जीबी (GB) हाई – स्पीड डेटा डेटा है जो लगभग 50 पैसे 1 जीबी (GB) हिसाब से खर्च होता है

Jio Air Fiber Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है और अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक धांसू प्लान लाते रहती है. आज हम इस लेख में आपको जियो एयर फाइबर के एक ऐसे प्लान के बारें में बताने वाले है, जिसका वेनिफिट जान खुशी से झूम उठेंगे आप. रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Air Fiber को शुरू किया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरफाइबर की मदद से यूजर्स को बिना केबल के वायरलेस तरीके से हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलता है। अब कंपनी ने यूजर्स के लिए दो नए AirFiber Plans को लॉन्च कर दिया है, जियो एयरफाइबर के नए बूस्टर प्लान की कीमत 251 रुपये है, ये प्लान एयरफाइबर और एयरफाइबर प्लस दोनों के साथ काम करेंगे।

251 रुपये में 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा

आपको बता दें कि एयरफाइबर से पहले कंपनी ने JioFiber सर्विस को शुरू किया था। यह एक डेटा बूस्टर प्लान है। इस प्लान की आपके बेस प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहेगी। 251 रुपये वाले इस प्लान में कंपनी की तरफ से 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

50 पैसे में 1GB डेटा

अगर आपने जियो एयरफाइबर प्लान पहले से लें रखा हैं और आपका डेटा खत्म हो जाता है तो आप इस Jio Booster Plans का फायदा उठा सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान माय जियो ऐप और जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि जियो एयर फाइबर का यह डेटा बूस्टर प्लान 251 रुपये + जीएसटी के साथ आता है। इस प्लान में कुल 500GB डेटा का मिलता है यानी यूजर्स को लगभग 50 पैसे में 1GB डेटा मिलत जाता है। आपोक पता हो कि इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपके पास पहले से एक बेस प्लान होना चाहिए। क्योंकि यह एक जियो एअर फाइबर का एक डेटा बूस्टर प्लान है।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts