Agro Rajasthan Dask New Delhi: आज के दौर मे लगभग भारत मे देखा जाए तो 75% लोग अनलाइन (online) पेमेंट करते है, जिससे जेब मे पैसे रखने की जरूरत नहीं रहती है, जिससे पैसे चोरी होने की कोई टेंशन या फिर कोई अन्य परेशानी से झुझने मे परेशानी नहीं है इसका लाभ भी बहुत है जैसे की केस बेक या फिर कही गए बिना आप अपने मोबाईल से घर बेठे ही पैसे ट्रासफ़र कर सकते है, आज आपके लिए RBI ने आपके लिए खुशखबरी दी की जो भारत से बाहर रहते है जिनके भारतीय बैंकों मे अकाउंट है तो वो अपने अकाउंट से विदेश मे भी पैसे ट्रासफ़र कर सकते है जाने पूरी जानकारी
UPI अब पूरी दुनिया के लिए लोकप्रिय होता जा रहा है। अब पड़ोसी देश नेपाल में भी upi चलेगा। जिसको लेकर दोनो देशों के केंद्रीय बैंको की ओर से गुरुवार को करार दिया गया है। जिसके बाद भारत यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम UPI और नेपाल का नेशनल पेमेंट इंटरफेस एनपीआई साथ मिलकर कार्य करेंगे। UPI और NPI के लिंक होने से क्रॉस बॉर्डर आसानी से अब पैसे भेजे जा सकेंगे।
इससे फंड भी जल्दी ट्रांसफर होगा और पहले के मुकाबले लगात भी कम आएगी। आरबीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल राष्ट्र बैंक ने फाइनेसियल कनेक्टविटी बड़ेगी और दोनों देशों के ऐतिहासिक , कल्चर और इकोनॉमिक संबंध मजबूत होंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से आगे कहा गया कि इस करार के बाद UPI और NPI के बीच एक आवश्यक प्रणाली स्थापित की जाएगी। जिसके बाद कुछ हो दिनों में UPI को नेपाल में आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया जाएगा। जनवरी में UPI को फ्रांस में शुरू किया था। इसके साथ ही पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टावर की टिकट भी अब भारतीय पर्यटक आसानी से खरीद सकेंगे।