सांचौर:- मेघवाल समाज की धर्मशाला में जुटे समाज के लोगों के बीच आए, टिकट वितरण के बाद सांचौर सीट पर भाजपा में बगावती सुर के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। राज्य मंत्री सुखराम बिश्नेाई से नाराज चल रहे पीसीसी सदस्य एवं सांचौर के पूर्व प्रधान डॉ. शमशेर अली ने 3 नवम्बर को मुस्लिम समाज की पंचायत बुलाई है।
▪️इसके बाद बसपा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर बुधवार को मेघवाल धर्मशाला में मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद मेघवाल समाज के एक धड़े ने डॉ. शमशेर अली को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। इस महा पंचायत में शमशेर अली ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही। पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा से प्रत्याशी रहे रमेश बॉस ने दावा किया कि मेघवाल समाज ने कोर कमेटी बनाकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि डॉ. शमशेर अली को बतौर बसपा प्रत्याशी समर्थन देंगे। इस दौरान मेघवाल समाज के पंचों की बुलाई महापंचायत में पूर्व प्रधान डॉ. शमशेर अली ने आकर उम्मीदवारी जताई। अब तीन नवम्बर को मुस्लिम समाज की पंचायत बुलाकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया जाएगा। सांचौर से कांग्रेस ने राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बिश्नोई 4 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले पीसीसी सदस्य अली ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। पीसीसी मेंबर शमशेर अली ने चितलवाना में मुस्लिम समाज की बैठक में खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई डेमेज कंट्रोल करने में जुटे हुए थे, लेकिन अब पूर्व प्रधान ने बसपा से चुनाव लड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है।
▪️जोगेश्वर गर्ग को गलत प्रत्याशी बताने वाले भादरू अब गले मिले:
जालौर:- जालौर के प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग से नाराज भाजपा नेता शंकर भादरू को पार्टी के नेताओं ने मना लिया है। भादरू ने कुछ दिन पहले बुधवार को बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने की बात कही थी। मंगलवार की शाम भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग, जालोर विधानसभा प्रभारी व हिमाचल के विधायक बलवीर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह बालावत समेत नेताओं ने पहुंचकर मनाने के प्रयास किए। करीब 1 घंटे तक चली वार्ता के बाद भादरू ने गर्ग का गुड़ खिलाकर मुंह भी मीठा भी करवाया। कहा कि एक बार और हम आपके साथ रहेंगे।
▪️जालौर में 1 नामांकन:
जालौर:- बुधवार को पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। अब तक जालोर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग ने केवल एक नामांकन पेश किया है। सांचौर कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम विश्नोई व आहोर भाजपा प्रत्याशी छगन सिंह राजपुरोहित 4, सांचौर भाजपा प्रत्याशी देवजी एम पटेल 6 को करेंगे।
WhatsApp Group
Join Now
सांचौर : पीसीसी सदस्य शमशेर अली बसपा से लड़ेंगे चुनाव, 3 को बुलाई पंचायत..!!
Share This Post
Alpesh Khokhar
🚀 Founder of JaneRajasthan
🌟 Passionate about Culture & Rural Development
🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan
🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment
📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳