WhatsApp Group Join Now

जालौर : रमीला के विरोध में बाकी दावेदार एकजुट, 5 नवंबर की डेडलाइन दी, आज सायला में महा पंचायत बुलाई..!!



Agro Rajasthan / जालौर:- कांग्रेस की चौथी सूची में जालोर विधानसभा से रमीला मेघवाल को प्रत्याशी बनाने के दूसरे ही दिन विरोध शुरू हो गया है। टिकट मांग रहे स्थानीय दावेदारों ने रमीला मेघवाल को बाहरी व पैराशूट प्रत्याशी बताते हुए उनके खिलाफ बगावत की चेतावनी दी है। बुधवार को पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व प्रत्याशी मंजू मेघवाल, पूर्व सभापति इंदु परिहार इस मुद्दे पर एकमत नजर आए।

▪️इन्होंने कहा कि जालोर में करीब 10 दावेदार होने के बाद भी दूसरे जिले सांचौर से यहां पर प्रत्याशी बनाकर भेजा है, यह प्रत्याशी कभी भी स्वीकार नहीं होगा। रामलाल मेघवाल, मंजू मेघवाल समेत कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर पर स्थानीय को टिकट नहीं दिलवाने का आरोप लगाया है। नाराज दावेदारों ने गुरुवार को सायला में महापंचायत बुलाई है। इस महापंचायत में पार्टी से 5 नवंबर तक टिकट बदलने की मांग रखेंगे, अगर नहीं बदलते हैं तो किसी एक को निर्दलीय उतारा जा सकता है।

सर्वे में नाम नहीं, एक व्यक्ति के कहने पर दिया टिकट स्वीकार्य नहीं : मंजू मेघवाल:

2018 की प्रत्याशी मंजू मेघवाल ने कहा कि यहां के 10 स्थानीय उम्मीदवार में से किसी को देते तो साथ खड़े रहते। यह पैराशूट उम्मीदवार सांचौर से भेजा है। हमने हारने के बाद भी फील्ड नहीं छोड़ा और जो भी छोटे-मोटे काम करवाए। काम नहीं हुए तो कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेली। हम इतने बैठे थे इनमें से कोई लायक नहीं था क्या। अगर हम सब से दिक्क्त थी तो हमें बुलाकर वहां पर एक नाम बता देते। हम मिलकर एक नाम दे देते। जो नाम जालोर में आया है उसका कोई सर्वे में नाम नहीं था। पर्यवेक्षक व प्रभारी के सामने राय रखी और किसी एक व्यक्ति के कहने पर प्रत्याशी बदलना और पैराशूट हमारे बीच लाना यह स्वीकार्य नहीं है। अब 5 नवंबर तक हम इंतजार करते हैं, नहीं तो हमारे स्थानीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

▪️पुखराज पाराशर ने मिसगाइड किया, जो कि सीएम का दायां हाथ बनकर खड़े हैं : रामलाल

पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष व सीएम के पूर्व ओएसडी पुखराज पाराशर को जिम्मेदार बताया है। मेघवाल ने कहा कि पार्टी हाईकमान 5 नवंबर तक टिकट बदलकर स्थानीय को दे दे तो ठीक है। अगर नहीं दिया तो विद्रोह करेंगे। इसकी जिम्मेदारी हाईकमान व जालोर के टोकलजी के ऊपर होगी। यह टोकलजी पुखराज पाराशर हैं। पार्टी को मिसगाइड करने का काम करते हैं और सीएम का दाएं हाथ बनकर खड़े इस व्यक्ति ने टिकट कटवाया है। स्थानीय प्रत्याशी में से किसी को भी टिकट मिलता तो हम सब साथ में रहते। कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल के घर पर पहुंचे। यहां पर रमीला मेघवाल का विरोध जताया। इस दौरान जिला महासचिव मदन दहिया ने कहा कि जिस दिन पुखराज पाराशर जालोर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने उस दिन से पार्टी का जालोर में ग्राफ गिरता जा रहा है। पाराशर भी यही चाहते हैं कि जालोर में कांग्रेस नहीं जीते। बाकी कोई जालोर का आगे नहीं बढ़े।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts