Agro Rajasthan – आधुनिक युग में किसानों को भी आधुनिकता की तरफ चलना चाहिए क्योंकि पर्यावरण में बढ़ता प्रदूषण के कारण भी फसलों को नुकसान हो रहा है इस वजह से किसान अलग अलग प्रकार की रासायनिक खाद के कारण फसल सही करने की कोशिश करता है तो कभी तो खाद काम आ जाती है तो कभी कोई और बीमारी होने के कारण वह खाद काम नही आती तो आज फसल कि बीमारी प्राप्त करने के लिए एक फोटो खींच करके बीमारी का पता करे तो बीमारी भी जल्दी से ढूंढ पाएंगे तथा फसल को भारी नुक्सान होने से भी बचा सकते है तो आइए आज हम इस विषय पर विस्तार से बात करते है क्या ऐसा कोई सिस्टम है या फिर ऐसी कोई व्यवस्था है जिससे हम पता लगा पाए की हमारी फसल में हो रही बीमारी का पता चला पाए….
इस एप पर मौजूद डाटा बेस से पता लग जाएगा कि फसल को किस तरह की बीमारी है, किस स्तर पर है, किस किस्म का कीड़ा लगा है और इनके उपाय क्या हैं। एप यह भी बताएगा कि कौन सा कीटनाशक, कौन सा नदीननाशक छिड़कना है। दवा को कैसे तैयार करना है।
कैसे पता लगाए फसल की बीमारी का फोटो खींच के
खीची गई तस्वीर को ऐप में लगा सेंसर सिस्टम पहचान लेगा और आपको यह बता देगा कि पौधे में कौन सा कीट लगा है। इससे साथ साथ ऐप में उस कीट से पौधे को बचाने का तरीका भी बताया जाता है, जो आपकी फसल में होने वाले नुकसान को कम करने में कारगर साबित होगा।
प्लांटिक्स ऐप में बागवानी और कृषि से संबंधित फसलों की एक ई-लाइब्रेरी का भी ऑप्शन है। आप इसकी मदद से तरह तरह की फसलों में लगने वाले कीट व उनके जैविक व रासायनिक उपचारों की जानकारी भी ले सकते हैं।
कैसे डॉउनलोड करें प्लांटिक्स ऐप-
प्लांटिक्स ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है, इसे डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी एंड्रॉइड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Plantix – grow smart मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।