Agro Rajasthan – राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में होने जा रहे है जो 23 नवम्बर 2023 को होंगे जिनका परिणाम 03 दिसंबर 2023 आएगा, इस चुनावो में मुख्य दल 2 होंगे, जिसमे पहला कांग्रेस तो दूसरा बीजेपी ( भारतीय जनता पार्टी) इन चुनावी मैदान की बात करे तो एक विधान सभा क्षेत्र सांचौर भी आता है इसमें वर्तमान समय में विधायक सुखराम बिश्नोई है जो कांग्रेस पार्टी के एक केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के है जो 2013 के विधान सभा चुनाव में भारी मतों से विजई हुए थे इनकी राजस्थान में सरकार नही होने की वजह से भी जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता का सहयोग किया था तदुप्रांत विधान सभा चुनाव 2018 में भी इन्होने अपनी विजई हासिल करके राजस्थान में अपनी सरकार बनाई और जनता का अपना जितना सहयोग कर पाए इतना सहयोग करके अब आगमी चुनाव 2023 में भी भाग लेंगे
हम बात करेंगे की भारतीय जनता पार्टी ने कल यानी 9 अक्टूबर 2023 को बीजेपी पार्टी की सीटो की लिस्ट जारी की थी जिसमे कुल 41 विधान सभा क्षेत्र के नाम सामने आए थे जिसमे एक नाम सांचौर विधानसभा क्षेत्र का भी नाम सामने आया है जिसके प्रत्याशी मौजूदा सांसद देवजी पटेल जो जालोर सिरोही सांसद है इनका नाम सामने आया है जो पिछले 15 सालो से सांसद है इनकी विजय हर बार एक एतिहासिक विजह हुई थी इनका नाम ही बीजेपी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारने के लिए नाम जारी किया है
बीजेपी पार्टी का मुख्य उद्देश्य
पार्टी का लक्ष्य एक लोकतांत्रिक राज्य की स्थापना करना है जो जाति, पंथ या लिंग के बावजूद सभी नागरिकों को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक न्याय, अवसर की समानता और विश्वास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है।
विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें 41 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. बात अगर सांचौर की करें तो यहां से देवजी एम पटेल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में देवजी एम पटेल जालौर सिरोही से सांसद है.
पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
देवजी एम पटेल मूलतः जाजूसन गांव से आते हैं. लोकसभा क्षेत्र जालौर सिरोही से तीन बार भाजपा से चुनाव लड़ा. तीनों ही बार में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की और सांसद बने थे, लेकिन इस बार पार्टी ने देवजी एम पटेल को सांचौर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारा है
लगातार तीन बार से जालौर सिरोही से सांसद रहने के चलते देवजी एम पटेल की क्षेत्र में मजबूत पकड़ भी है. इनके अलावा लोकप्रिय युवा और सक्रिय नेता की भी छवि रही है.