Agro Rajasthan Desk New Delhi: आज के तकनीक भरे युग में यदि आपको यह कहा जाए की अब बिना तारों के घरों में बिजली आएगी तो आप यकीन करेंगे या नहीं, लेकिन अब आपको यकीन करना ही पड़ेगा. क्योंकि वायरलेस बिजली का परीक्षण वैज्ञानिको से सफल कर लिया है.
आज के डिजिटल युग में कुछ भी असंभव नहीं है. वैज्ञानिक ऐसे ऐसे कारनामें कर कर रहे हैं. जिससे आए दिन जीवन सरल होता जा रहा है. वैज्ञानिकों ने अब वायरलेस बिजली का परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है. जो सुरक्षित और स्थाई बिजली सप्लाई का खास जरिया भी बनेगा.
150 साल पहले भी हुआ परीक्षण,
विदेशी वैज्ञानिक निकोला टेस्ला ने 150 साल पहले टेस्ला कोयल नमक ट्रांसफॉर्मर सर्किट से बिजली करने का प्रयोग किया था. लेकिन ये यह सिद्ध नहीं कर पाए की बिजली को कितनी दूरी तक बिना वायर के नियंत्रित करना संभव है. आज के दौर में भी वैज्ञानिक है इसकी परिकल्पना की पूरी कोशिश करने में जुटे हुए हैं.
अमेरिका का सफल परीक्षण,
अमेरिका के वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक तरीके से वायरलेस बिजली की तकनीक का परीक्षण भी किया है. यूनाइटेड स्टेट्स नेवल रिसर्च लैबोरेट्री ने अमेरिका के मैरीलैंड में 1 किलोमीटर दूरी तक एक पॉइंट 6 किलोवाट बिजली की सप्लाई करने में सफलता हासिल की है. तकनीक में माइक्रोवेव बीम का इस्तेमाल किया गया. जिससे बिजली को माइक्रोवेव में परिवर्तित किया गया. इसमें रैक्टना एलिमेंट में बने रिसीवर के द्वारा बिजली को प्राप्त किया जाता है. और यह तरीका कारगर साबित हुआ.
अमेरिका नेवल रिसर्च लेबोरेटरी के मुताबिक यह तकनीक साधारण होने के साथ-साथ पूरी तरीके से कारगर साबित हुई जो कई किलोमीटरो की दूरी पर भी बिजली सप्लाई कर सकती है. इस सफल तकनीक के बावजूद वैज्ञानिक और सरल और व्यावसायिक तरीके से बिना तारों के बिजली सप्लाई का पता लगाने में जूटें हैं.