Agro Rajasthan Desk, New Delhi: किसान साथियो आज का उन्हा मंडी का भाव जानेगे क्या कुछ रहा है आज ,आज का उंझा जीरा का भाव , सौंफ का भाव उंझा मंडी ,ईसबगोल का भाव आज का उंझा(unjha mandi bhav today) , सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर प्रदान की गयी है .
किसान साथियो आज उंझा मंडी के अंदर जीरा और ईसबगोल का भाव दोनों के अंदर गिरावट दर्ज की गयी है . उंझा के अंदर जीरा का बाजार आज 300 से 400 रु मंदा है वही यही हाल ईसबगोल के अंदर बना हुआ है ईसबगोल भी 400 रु तक आज मंदा दर्ज किया गया है .आज का उंझा मंडी का भाव निचे दिया गया है .
आज का उंझा मंडी भाव 20 अप्रैल 2024
आज उंझा में 27000-28000 बोरी नया जीरा आया बाज़ार 300-400 रुपए मंदा हैं .ग्राहकी कम है (jiraa ka bhav) jira का भाव 20000 से 25800 में व्यापार दर्ज किया गया है
नया ईसबगोल आज ऊंझा में 28000-32000 बोरी आवक दर्ज हुई है .ईसबगोल का बाज़ारआज भी 400-500 रुपए मंदा है . ईसबगोल का रेट आज उंझा में 11000 से 12500 रुपए दर्ज किया गया है
सौंफ का भाव (saunf rates today) : NEW Arrival नयी सौंफ की आवक : 30000-32000 bags (बैग्स) .सौंफ का बाजार आज सामान है ग्राहकी कम होने के कारण आज सौंफ का भाव 5000-8500 रु दर्ज किया गया है’
किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है धन्यवाद जय जवान जय किसान