WhatsApp Group Join Now

TATA SUV गाड़ी ने बढ़ा कंपनी की टेंशन, इस साल बिकी इतनी यूनिट्स

Agro Rajasthan Desk New Delhi: आज के समय में हर कोई चाहता है की मेरे पास भी अपनी खुद की कार हो, लेकिन खुद को नॉलेज नही होने के कारण वो इस बात को सोच नही पाता की मुझे कैसी गाड़ी को लेना चाहिए इस लिए आज हम आपके लिए एक ऐसी खुशखबरी लेकर आए है की यदि आपकी न्यू गाड़ी लेने की इच्छा हो तो आपको टाटा (TATA) कंपनी की एसयूवी (SUV) का एक बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि इस गाड़ी के माइलेज की बात की जाए तो लगभग 20 से 25 के बीच रहता है। इस कीमत गाड़ी के पार्ट्स की बात की जाए तो यह एक मजबूती के साथ बनाई गई इस कंपनी की सबसे मजबूत गाड़ी है

Tata Punch Details : टाटा की कारें कई सालों से भारतीय बाजार में राज कर रही है अब फिर टाटा की एक एसयूवी जिसे लोग का भी पसंद कर रहे हैं, आइए खबर में जान जानते हैं धड़ाधड़ बिकने वाली इस एसयूवी की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को पॉपुलर करने का पूरा क्रेडिट टाटा पंच को जाएगा। पहली बार अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई टाटा पंच अब 2024 के जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। टाटा पंच ने मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी पॉपुलर और बाजार में अपनी धाक जमा चुकी एसयूवी को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया।

जनवरी 2024 में टाटा पंच की कुल 17,978 यूनिट्स बिकी हैं जबकि Nexon की 17,182 और Brezza 15,303 यूनिट्स बिकी हैं। इसके साथ ही, पंच टॉप सेलिंग SUV रही। गौरतलब है कि पंच की प्राइस रेंज 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये तक है। ये 5-सीटर माइक्रो एसयूवी 4 ट्रिम-प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में आता है।

फीचर्स

एसयूवी में 366 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग,रियर पार्किंग कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर ऑफर किए जाते हैं।

इंजन

इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। इसके साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी है। पेट्रोल पर यह 86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबक सीएनजी पर 77पीएस और 97एनएम जनरेट करता है।यह 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है लेकिन सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

पंच ईवी

गौरतलब है कि हाल ही में टाटा ने पंच का ईवी वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है। इसमें दो बैटरी पैक- 25केडब्ल्यूएच और 35केडब्ल्यूएच का ऑप्सन है, बड़ा बैटरी पैक 421 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। बाजार में इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से होगा।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts