Agro Rajastha Desk New Delhi: देश में अधिकतर प्राइवेट और पब्लिक बैंकों के सेविंग खाते में कम से के मिनिमम बैलेंस रखना होता है। काफी बार मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर चार्ज कटता है। काफी बार लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है और मिनिमम बैलेंस कम होने पर बैंक चार्ज लेगा। चलिए जानते हैं कि कौन से बैंक में कितना बैलेंस मेंटेन करना है जरुरी।
एसबीआई सेविंग खाते में
अगर आपका एसबीआई में खाता हैं और आप किसी मेट्रो सिटी में रह रहे हैं तो आपको अपने खाते में मिनिमम 3 हजार रुपये रखने होंगें। छोटे शहर में 2 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस बनाएं रखना जरुरी है। अगर आपका खाता गांव में है तो सेविंग खाते में कम से कम 1 हजार रुपये रखने होंगे।
पीएनबी सेविंग खाते में
वहीं पीएनबी खाता शहरी और मेट्रो सिटी में हैं तो ग्राहकों को खाते में कम से कम 2 हजार रुपये रखने होंगे। वहीं गावों में सेविंग खाता रखने वालों को पीएनबी ग्राहकों को 1 हजार रुपये का बैलेंस रखना जरुरी है।
एचडीएफसी बैंक खाते में
एचडीएफसी बैंक खाता यदि शहरी और मेट्रो सिटीज में हैं तो ग्राहकों को कम से कम 10 हजार रुपये का बैलेंस रखना जरुरी है। बाकी के शहरों में 5 हजार रुपये और 2500 रुपये रखने जरुरी हैं।
इंडसइंज बैंक सेविंग खाता
वहीं इंडसइंड बैंक में सेविंग खाता रखने वाले ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस लिमिट 10 हजार रुपये और छोटे सहरों में 5 हजार रुपये हैं।
यस बैंक सेविंग खाता
यस बैंक के सिविंग एडवांटेज खाता रखने वाले ग्राहकों को जुर्माने से बचने के लिए 10 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस बनाएं रखना होगा। मिनिमम बैलेंस मेंटेन न रखने पर 500 रुपये मंथली का नॉन मेंटेनेंस चार्ज है।
आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग खाता
आईसीआईसीआई बैंक के बड़ें शहरों के ग्राहकों को 10 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस बनाएं रखना जरुरी है। छोटे शहरों में खाते के आधार पर ये 5 हजार रुपये और 2 हजार रुपये है।