WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Geography: राजस्थान की भौगोलिक स्थिति व विस्तार (राजस्थान का भूगोल)

Agro Rajasthan : राजस्थान भारत देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत है, राजस्थान में वर्तमान समय में 10 संभाग और 50 जिलों वाला राज्य है राजस्थान की राजधानी जयपुर है, राजस्थान में वर्तमान समय में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत है, इनके द्वारा 19 नए जिले 17 मार्च 2023 को बनाए गए थे ।

राजस्थान की स्थिति

राजस्थान का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार 869 किमी. तथा उत्तर से दक्षिण तक का विस्तार 826 किमी. है।

राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार 23°03′ उत्तरी अक्षांश से 30° 12′ उत्तरी अक्षांश तथा देशांतरीय विस्तार 690 30 पूर्वी देशान्तर से 78° 17′ पूर्वी देशान्तर के मध्य है।

राजस्थान 10 मण्डल 50 जिलो में विभाजित है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर है।

राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर जिसका कुल क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किमी. (सबसे पश्चिमी जिला) है।

राजस्थान का सबसे छोटा जिला धौलपुर जिसका कुल क्षेत्रफल 3,034 वर्ग किमी. (सबसे पूर्वी जिला) है।

राजस्थान का सबसे उत्तरी और दक्षिणी जिला क्रमश: श्रीगंगानगर और बांसवाड़ा है।

राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई 5920 किमी. है। जिसमें राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा की कुल लम्बाई 4850 किमी. है।

राजस्थान, पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है, जिसकी कुल लम्बाई 1070 किमी. है।

पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ रेखा (REDCLIF LINE) कहते है।


राजस्थान के 4 जिले पाकिस्तानी अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे है हुए है जिसकी कुल लम्बाई 1070 किमी. है –

i. बाड़मेर (228 किमी.)

ii. जैसलमेर (464 किमी. )

iii. बीकानेर (168 किमी.)

iv. श्रीगंगानगर (210 किमी.)

राजस्थान की जलवायु

उत्तर-पश्चिमी भारत में राजस्थान का जलवायु आम तौर पर शुष्क या अर्ध-शुष्क है और वर्ष भर में काफी गर्म तापमान पेश करता है, साथ ही गर्मी और सर्दियों दोनों में चरम तापमान होते हैं। भारत का यह राज्य राजस्थान उत्तरी अक्षांश एवं पूर्वी देशांतर पर स्थित है।

राजस्थान की जलवायु शुष्क से उपआर्द्र मानसूनी जलवायु है अरावली के पश्चिम में न्यून वर्षा, उच्च दैनिक एवं वार्षिक तापान्तर निम्न आर्द्रता तथा तीव्रहवाओं युक्त जलवायु है। दुसरी और अरावली के पूर्व में अर्द्रशुष्क एवं उपआर्द्र जलवायु है।

को प्रभावित करने वाले कारक – अक्षांशीय स्थिती, समुद्रतल से दुरी, समुद्र तल से ऊंचाई, अरावली पर्वत श्रेणियों कि स्थिति एवं दिशा आदि ।

राजस्थान की जलवायु कि प्रमुख विशेषताएं –

1. शुष्क एवं आर्द्र जलवायु कि प्रधा 2. अपर्याप्त एंव अनिश्चित वर्षा

3. वर्षा का अनायस वितरण

4. अधिकांश वर्षा जुन से सितम्बर तक

5. वर्षा की परिर्वतनशीलता एवं न्यूनता के कारण सुखा एवं अकाल कि स्थिती अधिक होना।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts