Agro Rajasthan Dask New Delhi: राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए खराब हुई फसल को लेकर बड़ा ऐलान किया है की जिन जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन किसानों के मुआवजे को लेकर सरकार भी चिंतन है क्योंकि कांग्रेस सरकार है हाल में ही राजस्थान में इस लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री का कहना है कांग्रेस सरकार किसानों की हितेसी रही है और किसानों की आवाज को उठाना ही इनका प्रयास रहा है और इनका कहना है की हम किसानों की हिम्मत बड़ाने का प्रयास करते और किसानों के हितों में काम करते हैं
मुख्यमंत्री का कहना
राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय का कहना है कांग्रेस सरकार किसानों के लिए हर समय आगे आने प्रयास किया है और जो किसानों की फसल खराब हुई है उसका मुझे भी दुख है में भी चिंतन हूं, मेने बरसात के बाद अलग अलग क्षेत्रों में हवाई सर्वे भी किया था उस दिन मुझे बहुत दुख हुआ की किसानों की फसल पानी में बह गई और किसानों के जीवन का आधार ही फसल है
कैसे करवाए फसल बीमा
फसल बीमा कराने के लिए बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोवनी का प्रमाण पत्र सम्बन्धित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें. आधार कार्ड (अनिवार्य), वोटर आईडी, पैन कार्ड इत्यादि में से कोई एक एवं बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आदि की जरूरत होती है
खरीफ फसलों का बीमा के लिए सरकार ने आवेदन मांगे थे. किसान अपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल ( www.pmfby.gov.in) के पोर्टल पर जाकर अपनी फसल का बीमा जरूर करा सकते हैं. इस योजना के तहत किसान की फसल को अगर व्यक्तिगत नुकसान भी हुआ है तो उसे इसका लाभ मिलेगा