Agro Rajasthan Desk New Delhi: जब भी हम खुद का कोई बिजनेस शुरु करते है तो हमें पैसों की जरुरत पड़ती है। उस समय हम लोन लेना ज्यादा जरुरी समझते है।
अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता दें कि अब सरकार मुद्रा लोन योजना के तहत बिना गारंटी के 20 लाख का लोन दे रही है। आइए जानते है पूरी जानकारी
किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए पैसों की जरुरत होती है। मुश्किलें तब ज्यादा आती हैं जब शख्स फाइनेंशियल कमजोर हो। इसके लिए सरकार की तरफ से एक नई व्यवस्था शुरु की जाती है।
आपको बता दें कि सरकार की ओर से रेहड़ी पटरी पर काम करने वाले और छोटे उद्यमियों के लिए एक खास स्कीम चलाई गई है। इसके जरिए लोगों को बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है।
वहीं सरकार ने इस स्कीम के जरिए लोन की रकम को बढ़ाने का वादा किया है। सरकार ने वादा किया है कि लोन की रकम 10 से बढ़ाकर 20 लाख तक कर दी जाएगी।
दरअसल बात मुद्र स्कीम की हो रही है, जिसे लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र में काफी बड़ा ऐलान किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसके तहत मिलने वाला लोन दोगुना किया जाएगा।
इस स्कीम के तहत अब लाखों लोग लोन लेकर अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इससे पहले ये स्कीम रेहड़ी पटरी वालों के लिए शुरु की गई थी। लेकिन अब इसे फल सब्जी सेल करने वालों और छोटे दुकानदारों के लिए शुरु किया गया है।
कैसे मिलता है बिना किसी गारंटी के लोन
सरकार की इस स्कीम के तहत शिशु, किशोर और तरूण तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है। पहली कैटेगरी 50 हजार तक, दूसरी कैटेगरी में 50 हजार से 5 लाख रुपये और तीसरी कैटेगरी में 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इस लोन के लिए किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होती है।
लोन लेने के लिए आवेदन के साथ में आपको ये बताना होगा कि आप किस प्रकार का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं। आप बैंक जाकर इस स्कीम का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। अलग-अलग बैंक इसमें अलग ब्याज पर लोन देते हैं। ये ब्याज दर 10 फीसदी से लेकर 12 फीसदी तक का हो सकता है।
बैंक की ओर से आलेदन करने के साथ में दिए गए कई कागजों की जांच होती है और इसके बाद यदि सब कुछ ठीक रहता है तो एक मुद्रा कार्ड भी जारी किया जाता है। ये एक प्रकार का डेबिट कार्ड होता है। जिससे आप बिजनेस करने के लिए आवश्यकता पड़ने से पैसे अदा कर सकते हैं।