Agro Rajasthan Dask New Delhi: दस लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन पर चर्चा के लिए भाजपा कोर कमेटी की शनिवार शाम को प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई।
दस लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन पर चर्चा के लिए भाजपा कोर कमेटी की शनिवार शाम को प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी ने अब तक दस सीटों पर किए गए मंथन के बाद नामों पर चर्चा की। कुछ लोकसभा सीटों पर महिला नेताओं के नाम भी पैनल में शामिल किए गए हैं।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी के बड़े नेता राजेन्द्र राठौड़ का नाम राजसमंद और सतीश पूनिया का नाम अजमेर से पैनल में शामिल किया गया है। झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर सहित एक-दो अन्य सीटों पर भी महिलाओं के नामों की चर्चा हुई। नए चेहरों और हाल ही भाजपा में शामिल हुए कुछ प्रमुख नेताओं के नामों पर भी चर्चा हुई है। अब कोर कमेटी के सभी सदस्य दिल्ली जाएंगे और बड़े नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद नाम तय होंगे।
ये रहे बैठक में मौजूद
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, दिया कुमारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया।
इन दस सीटों पर हुई चर्चा
जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, राजसमंद, धौलपुर-करौली, भीलवाड़ा, अजमेर।