WhatsApp Group Join Now

iPhone 15 Discount Offer: आईफोन 15 खरीदना हुआ अब और भी आसान, स्टोर में मिल रही 31 हजार रुपए की छूट

Agro Rajasthan Dask New Delhi; आज के दौर में आइफोन (Iphone) हर किसी का शौक बन गया है, क्योंकि जिस ने भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है वो जरूर चाहता है कि में भी आईफोन (Iphone) यूज करू क्योंकि जो व्यक्ति आईफोन (Iphone) वो अपने आप में एक हाई प्रोफाइल पब्लिसिटी भी बनाना चाहता है, लेकिन आईफोन (Iphone) को हर कोई खरीद नही पाता इस लिए आज आपके लिए खुशखबरी लेकर हम आए है की आईफोन (Iphone) को सस्ते में कैसे खरीद सकते है

iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर कई कैशबैक ऑफर्स हैं. आइए जानते हैं इस डील को कैसे क्रैक करें और 89,900 रुपये वाले फोन को कितने कम में खरीद सकते हैं

Apple iPhone 15 on huge discount: क्या आप आइफोन (iPhone) 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां तो हम आपके लिए बेस्ट डील लेकर आए हैं । एप्पल आईफोन (Apple iPhone)15 पर ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों पर तगड़े ऑफर मिल रहे हैं. इन ऑफर्स के साथ आप आइफोन (iPhone) 15 काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इनमें एक्सचेंज ऑफर, कंपनी डिस्काउंट, बैंक ऑफर सब शामिल है. Unicorn स्टोर या फिर उसकी वेबसाइट से आईफोन (iPhone) 15 का 256GB वेरिएंट खरीदेंगे तो और भी छूट मिलेगी. वहां स्टोर डिस्काउंट (कंपनी डिस्काउंट), बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस डील को कैसे क्रैक करें और 89,900 रुपये वाले फोन को कितने कम में खरीद सकते हैं

अगर आप Unicorn स्टोर से आईफोन (iPhone) 15 खरीदेंगे तो आपको स्टोर डिस्काउंट काफी अच्छा मिल जाएगा. (iPhone 15 on cheapest price) आईफोन (iPhone) 15 के 256GB वेरिएंट की बात करें तो यूनिकॉर्न स्टोर (Unicorn Store) इस पर 12.5% तक की छूट दे रहा है. साथ ही एचडीएफसी (HDFC) बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 6,000 तक की छूट. इसके अलावा अगर आप अपना पुराना आईफोन (iPhone) 12 (64GB) एक्सचेंज करेंगे तो उसकी वेल्यू लगी 10,000 और एक्सचेंज बोनस मिलेगा 4,000 नीचे देखिए कैलकुलेशन ध्यान रहे, फोन की एक्सचेंज वेल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन के ऊपर लगेगी, अगर उसमें कोई डेमेज है तो उसकी वेल्यू घटकर की आपको बताई जाएगी ।

कैलकुलेशन
आईफोन (iPhone) 15 256GB वेरिएंट की कीमत- 89,900
स्टोर डिस्काउंट- 12.5% (₹11238)
Effective Price: ₹78,662
बैंक ऑफर- ₹6,000 कैशबैक (HDFC Bank)
Effective Price: ₹72,662
आईफोन (iPhone) 12 (64GB) एक्सचेंज वेल्यू- ₹10,000
Effective Price: ₹62,662
एक्सचेंज बोनस- ₹4,000
Effective Price: ₹58,662

इन सभी ऑफर्स के लगाने के बाद आपके फोन की कीमत रह जाती है 58,662 रुपये बता दें, कंपनी का एक स्टोर ऑफर भी चल रहा है, यानी अगर आप इस फोन के साथ Tempered, MagSafe Back Cover, Power Bank लेना चाहते हैं तो वो पड़ेगा 3,500 रुपये का इन सबके साथ इसकी कीमत हो जाएगी 62,162 रुपये

ऑनलाइन मिल रहा है इतना फायदा

वहीं अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदेंगे तो स्टोर डिस्काउंट इस पर 5% एक्स्ट्रा बढ़कर मिल रहा है. यानी 89,900 पर 13% लगाया जाएगा, तो 11687 रुपये घट जाएंगे ।

कैलकुलेशन
आईफोन (iPhone) 15 256GB वेरिएंट की कीमत- 89,900
स्टोर डिस्काउंट- 13% (₹11687)
Effective Price: ₹78,213
बैंक ऑफर- ₹6,000 कैशबैक (HDFC Bank)
Effective Price: ₹72,213
आईफोन (iPhone) 12 (64GB) एक्सचेंज वेल्यू- ₹10,000
Effective Price: ₹62,213
एक्सचेंज बोनस- ₹4,000
Effective Price: ₹58,213
आईफोन (iPhone) 15 के टॉप 5 फीचर्स
Dynamic Island फीचर
48MP मेन कैमरा
A16 Bionic चिपसेट
SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर
3,349mAh बैटरी

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts