Agro Rajasthan Desk New Delhi: अगर आप कम बजट के कारण आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। एप्पल हर साल अपना नया मॉडल लॉन्च करती है। इस बार कंपनी ने आईफोन 16 को पेश कर सकती है। इस मॉडल को लॉन्च करने से पहले बाजार में मौजूद iPhone पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं इस धमाकेदार डील्स के बारे में.
पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही सेल में आपको iphone 14 कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। ऐसे में आप ग्राहकों के पास मौका है कि इसे सस्ते दाम में अपने घर ला सकते है। चलिए जानें इसके डिस्काउंट के बारे में
iphone 14 के जानें स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 में आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है।
इसके साथ ही इसमें A15 बायोनिक चिपसेट साथ मिलती है।
वहीं इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2532×1170 का मिलता है।
इसमें आपको 12MP के ड्यूल कैमरे साथ मिलते है।
वहीं इसमें आप ग्राहकों को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते है।
साथ ही ये सिरेमिक शील्ड की सिक्योरिटी के साथ आता हैं।
पावर के लिए इसमें 3279mAh की बैटरी लाइफ है। जो 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट में आता है।
जानें iPhone 14 पर क्या कुछ है डिस्काउंट ऑफर
इसके कीमत की बात करें तो यह 79,900 रुपये में लिस्टेड किया हैं। iPhone 14 को आप 57 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। यानी आप इसे फ्लिपकार्ट से 56,999 रुपये में खरीद सकते है। यानी आपको सीधा 12901 का डिस्काउंट मिल रहा हैं।
वहीं बैंक ऑफर के जरिए आप Flipkart Axis बैंक कार्ड से आईफोन की खरीदारी करते हैं तो आपको 5% कैशबैक का मिलता हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा
एक्सचेंज ऑफर के तहत 48 हजार रुपए का भी डिस्काउंट मिलता हैं। साथ ही UPI Transaction करने पर 750 रुपये का भी ऑफ मिल सकता है।
हैं ना शानदार ऑफर! तो बिना किसी देरी के आप इस आइफोन को हजारों रुपयों की बचत के साथ खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके लेटेस्ट मॉडल यानी iphone 15 को भी कई डिस्काउंट ऑफर के साथ सस्ते कीमत में खरीद सकते हैं।
बाकी आप शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर डिस्काउंट्स की और भी ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है।