WhatsApp Group Join Now

Indian Railway News: राजस्थान से यूपी, एमपी व बिहार को दौड़ेगी यह नई ट्रेनें, यहाँ चेक करें नया रूट

Agro Rajasthan Desk, New Delhi: राजस्थान, यूपी-बिहार के बीच होली के मौके पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. त्यौहार के मौके पर अतिरिक्त भीड़ के दबाव को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है. इसी क्रम में जबलपुर, भोपाल, इंदौर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर एवं उधना से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली और 10 जोडी़ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

इनमें ऐसी कई ट्रेनें हैं जो उपरोक्त स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार तक चलाई जाएंगी. कई ऐसी भी ट्रेनें हैं जो पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से होकर आगे के लिए जाएंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी बिहार के लोगों को विशेष सुविधा होगी. इसके अलावा झारखंड के टाटानगर से बिहार के सहरसा के लिए 02 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी.

 इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली में लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनों का प्रसारण कर रहा है, ताकि होली का त्योहार मनाने जाने वालों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. 

 यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल :

  •  गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल- गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 19 और 26 मार्च को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 20 और 27 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 01663/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली स्पेशल- गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानी कमलापति से 18, 23 और 27 मार्च को 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर  पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल दानापुर से 19, 24 और 28 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिका (कोटा)-दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल – गाड़ी संख्या 09817 सोगरिका (कोटा)-दानापुर होली स्पेशल सोगरिका से 17, 21 और 25 मार्च को 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल दानापुर से 18, 22 और 26 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे सोगरिका पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 04811/04812 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल – गाड़ी संख्या 04811 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर स्पेशल भगत की कोठी से 20 और 27 मार्च को 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से 21 और 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09033/09034 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल- (डीडीयू-आरा-पटना के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 20 और 27 मार्च 2024 (बुधवार) को 20.35 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 22.25 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए शुक्रवार को 03.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 और 29 मार्च 2024 (शुक्रवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए शनिवार को 19.45 बजे उधना पहुंचेगी. 
  • गाड़ी संख्या 05537/05538 दरभंगा-दौराई(अजमेर)-दरभंगा स्पेशल- (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल दरभंगा से 16, 23 और 30 मार्च 2024 को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05538 दौराई-दरभंगा स्पेशल दौराई से 17, 24 और 31 मार्च, 2024 को 23.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 
  • गाड़ी संख्या 04813/04814 बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल (डीडीयू-गया-कोडरमा- धनबाद के रास्ते) गाड़ी संख्या 04813 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल बाड़मेर से 19 और 26 मार्च को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे हावड़ा  पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 04812 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से 21 और 28 मार्च को 15.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल (डीडीयू-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी-कटिहार स्पेशल उदयपुर सिटी से 19 और 26 मार्च 2024 को 16.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.40 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09624 कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल कटिहार से 21 और 28 मार्च 2024 को 15.00 बजे प्रस्थान कर 21.15 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 04.15 बजे उदपुर सिटी पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09013/09014 उधना-मालदा टाउन-उधना स्पेशल (डीडीयू-पटना- किउल-भागलपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल उधना से 21 और 28 मार्च 2024 (गुरूवार) को 23.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 24 और 31 मार्च 2024 (रविवार) को 09.05 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए सोमवार को 23.55 बजे उधना पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09335/09336 इंदौर-हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (डीडीयू-गया- कोडरमा-धनबाद के रास्ते)- गाड़ी संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से 15, 22 और 29 मार्च (शुक्रवार) को 23.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को  06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल हावड़ा से 17, 24 और 31 मार्च (रविवार) को 17.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी.

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts