Agro Rajasthan Desk New Delhi: अपना घर का सपना हर इंसान का होता है। आज के महंगाई के दौर में हर कोई सस्ता और अच्छा घर लेना चाहता है।
अगर आप भी अपना घर खरीदने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए होम लोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको कितना लोन पर कितनी ईएमआई (EMI) की राशि चुकानी होगी।
क्या है होम लोन ईएमआई (EMI) ?
आपको बता दें कि कोई ग्राहक होम लोन लेने के बाद बैंक में जो रकम हर महीने चुकाते हैं, उसे ईक्वल मंथली इंस्टॉलमेंट या इएमआई कहा जाता है। इसमें ब्याज दर और मूलधन शामिल होता है।
होम लोन की ईएमआई कितनी होगी यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है। इसके लिए यह देखना काफी जरूरी है कि आप होम लोन के रूप में कितना राशि बैंक से ले रहे हैं और कौन से बैंक से ले रहे हैं और वो बैंक आपसे कितना ब्याज आपसे ले रहा है। इन सभी का प्रभाव महीने में जाने वाली ईएमआई पर पड़ता है। आइये इसे इस उदहारण से समझते हैं।
30 लाख के होम लोन पर कितनी देनी होगी ईएमआई ?
मान लीजिए किआपने एसबीआई से 30 लाख रुपए का लोन 15 साल के लिए लिया है तो आपको बैंक को कितने रुपए की मासिक ईएमआई चुकानी होगी। आपको बता दें कि अगर आप 30 लाख रुपये का होम लोन 15 साल के लिए 9.15% के ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपकी मंथली EMI 30,696 रुपये बनेगी।
आपको बता दें कि आप इस लोन पर 15 साल में बैंक को 25, 25,329 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। इस हिसाब से आप 15 साल बाद SBI को कुल 5,525,329 रुपये चुकाएंगे। इसमें 25, 25,329 रुपये ब्याज के और 30 लाख रुपये मूलधन शामिल है।
होम लोन के लिए जरुरी दस्तावेज :
होम लोन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज देना जरूरी है :
पहचान के लिए दस्तावेज (Identity Proof) : रेजिडेंशल प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, राशन कार्ड, आदि.
उम्र के लिए प्रूफ : आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आदि.
आय का प्रमाण : सैलरी स्लिप या सैलरी अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट।
फॉर्म 16 या आयकर रिटर्न (Income Tax return) के साथ बैंक का पिछले छह महीने की स्टेटमेंट।
गारंटी : इसके लिए कुछ संस्थान लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, शेयर के कागजात, एनएससी, म्यूचुअल फंड, बैंक डिपॉजिट या दूसरे निवेश के कागजात भी गिरवी के तौर पर मांगते हैं।