Agro Rajasthan Dask New Delhi: हीरो मोटोकॉर्प इंडियन मार्केट में टॉप सेलिंग स्प्लेंडर प्लस के साथ ही एचएफ डीलक्स, पैशन प्रो, ग्लैमर, एक्सपल्स, एक्सट्रीम और एचएफ 100 समेत 100 से लेकर 200 सीसी सेगमेंट में कुल 15 मोटरसाइकल बेचती है। हीरो की ये सभी बाइक्स लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में अच्छी हैं। चलिए, इसकी कीमतें बताते हैं।
Hero All Bikes Price In July 2024
भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 100 से 200 सीसी सेगमेंट में कई पॉपुलर मोटरसाइकल पेश किए हैं। इनमें हीरो स्प्लेंडर प्लस की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इसके बाद एचएफ डीलक्स, पैशन और ग्लैमर समेत अन्य धांसू बाइक्स हैं। हाल ही में हीरो ने अपनी अपडेटेड एक्सट्रीम 160आर 4वी लॉन्च की है, जिसमें बेहतर लुक और इंजन समेत काफी कुछ खास है। इस हफ्ते हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी भी अपडेट हुई है। ऑफ-रोड सेगमेंट में एक्सपल्स भी अच्छी मोटरसाइकल है। आप भी अगर अपने लिए कोई नई मोटरसाइकल देख रहे हैं तो आज हम आपको हीरो की सभी 15 बाइक्स की कीमत बताने जा रहे हैं।
Hero Splendor Plus
भारत में त्योहारी सीजन नई चीजें खरीदने का सबसे अच्छा मौका होता है. वहीं, धनतेरस पर तो कुछ ना कुछ नया खरीदा ही जाता है. अगर आपने धनतेरस पर नई बाइक खरीदने का प्लान बनाया है तो कई बेहतरीन मॉडल्स मिल जाएंगे. 80,000 रुपये के बजट में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा और टीवीएस जैसी मोटरसाइकिल कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक पेश करती हैं.