Agro Rajasthan Desk New Delhi: अगर आप हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए जा रहे हैं और आपके सामने पैसों की जरुरत आ गई है तो आप अब पब्लिक क्षेत्र के केनरा बैंक से लोन ले सकते हैं। बैंक ने बुधवार को हॉस्पिटल के खर्च में कमी को पूरा करने के लिए लोन देने का प्लान काफी नए प्रोडक्ट पेश किए गए हैं।
भाषा की खबर के अनुसार, बैंक ने बयान में कहा कि केनरा हील नाम से स्वास्थ्य देखभाल लोन प्रोडक्ट का उद्देश्य खुद या आश्रितों के स्वास्थाय बीमा दावों का निपटान करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है।
कितने फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
वहीं खबर के अनुसार, हॉस्पिटल के खर्चों को पूरा करने के लिए लोन यानि कि परिवर्तित ब्याज दर के आधार पर 11.55 फीसदी सालाना और फिक्स ब्याज दर आधार पर 12.30 फीसदी होगा। हेल्थ देखभाल लोन की सुविधा उन ग्राहकों के लिए पेश है जिनके इलाज का खर्च बीमा रकम से ज्यादा है।
बैंक ने महिलाओं के लिए सेविंह खाता केनरा एंजल भी पेश किया है। इसमें कैंसर के देखभाल की निति, पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज और मियादी जमा के एवज में ऑनलाइन लोन की सुविधाएं शामिल हैं।
ये डिजिटल प्लेटफॉर्म भी किया गया पेश
सेविंग खाता ओपन करते समय ये महिलाओं के लिए मुफ्त है। इस समय महिला ग्राहक इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने खाते में तब्दील किया जा सकता है।
बैंक ने यूजर्स के अनुकूल पेमेंट केनरा यूपीआई 123पे एएसआई और बैंक के कर्मचारियों के लिए केनरा एचआरएमएस मोबाइल ऐप भी पेश किया है।
बैंक ने ये भी दावा किया है कि वह आरबीआई इनोवेशन सेंटर के सहयोग से एसएचजी को घरों पर निर्बाध डिजिटल सर्विस देने वाला पहला बैंक बन गया है। बैंक की ओर से पेश किए गए ये प्रोडक्ट्स आम लोगों के लिए सहायक साबित होंगे।