Agro Rajasthan Dask New Delhi: ऐपल ने भारत में आईफोन 15 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च किए हैं। इन मॉडलों को दुबई से महंगा बनाने के कारण भारत में आईफोन की कीमत महंगी हो गई है। इसके बावजूद, भारत में आईफोन के निर्माण से देश को अर्थव्यवस्था में वृद्धि, नौकरियों की परिसर्ति और टैक्स में फायदा होता है
ऐपल आईफोन 15 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में चार मॉडल को लॉन्च किया गया है। यह मॉडल हैं – iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. इन सभी मॉडल को भारत के साथ ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। ऐसा रिपोर्ट थी कि इस बार iPhone 15 को भारत में बनाया जा रहा है। ऐसे में बहुत सारे लोगों की उम्मीद थी कि सस्ते में iPhone 15 की बिक्री होगी। लेकिन ऐसा हो सका, जिसकी वजह से बहुत सारे आईफोन फैंस दुखी है।
दुबई में भारत से सस्ता फोन
सच मायने में आईफोन वैसे तो भारत में बनता है। लेकिन उतना ही सच है कि भारत में आईफोन बनने के बावजूद दुबई से महंगा है। वो भी थोड़ा नहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स का इंडियन प्राइस दुबई से करीब 46 हजार रुपये ज्यादा है। ऐसे में एक्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मेक इन इंडिया का फायदा क्या है? जब भारत में बनने के बावजूद आईफोन महंगा हैं, तो फिर न ही बनें, तो क्या फायदा है?
सीधे तौर पर फायदा नहीं
बता दें कि आईफोन 15 के भारत में बनने से सीधे तौर पर कंज्यूमर को फायदा नहीं हो रहा है। इसकी वजह है कि आईफोन पर भारत सरकार की तरफ से कई तरह के टैक्स लगाए जाते हैं। साथ ही आईफोन की कीमत में जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स शामिल होता है। इस वजह से भारत में आईफोन 15 महंगा हो जाता है। वही जिन देशों में आईफोन पर टैक्स कम लगाया जाता है। वहां आईफोन की कीमत कम होती है।
मेक इन इंडिया से फायदा
भारत में आईफोन 15 बनाने से भारत की अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर फायदा पहुंचता है। भारत में आईफोन को एक लग्जरी गुड्स माना जाता है, जिससे ज्यादा टैक्स लगाया जाता है। लेकिन आईफोन के भारत में बनने से देश में बड़े पैमाने पर निवेश होता है। इंफ्रॉस्ट्रक्चर विकसित होने से लेकर नई नौकरियों और टैक्स में फायदा होता है।