WhatsApp Group Join Now

Aadhar Card Instant Loan: खुशखबरी ! आधार कार्ड पर मिल रहा है 5 लाख तक लोन, यहाँ से करे अप्लाई 

Agro Rajasthan Desk New Delhi: अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें कि उद्योग आधार केंद्र सरकार द्वारा माइक्रो स्मॉल और मीडियम लेवल के बिजनेसमैन को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के लिए एक पल है। इसे अब Udyog Aadhar Yojana कहा जाता है 

ऐसे में सभी MSME के पास उधम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होने बहुत ही जरूरी है । आपको बता दें कि MSME इस सर्टिफिकेट के लिए खुद से अप्लाई कर सकते हैं।

जिन बिजनेसमैन के पास पहले ही से या सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं है। उनके लिए भी उधम प्रोग्राम के तहत रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही जरूरी है। अब यह कैसे करने हैं यह हम आपको नीचे के लेख में बताने वाले हैं।

Udyog Aadhar Yojana Portal पर कैसे करें रजिस्टर

आप सभी को बता दें कि सबसे पहले आपको उद्यम पोर्टल पर जाने होगी फिर आपको For New Entrepteneurs Who are not Registered yet as MSME बटन पर क्लिक करने होंगे।


इसके बाद आपको एक नया पेज रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे यहां आपको अपना आधार नंबर डालने होगी इसके बाद आपको उद्यमी यानी अपना नाम डालने होंगे।


इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएंगे इसे आप पेज पर एंटर करें और आधार को वेलिडेट करें।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे फिर आपको कुछ जरूरी जानकारी भरने होगी।

अब दोबारा ओटीपी आएंगे। और वेरिफिकेशन कोड डालकर एप्लीकेशन को वेलिडेट करने होंगे। इसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करने होंगे।


आपको बता दें कि फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको रेफरेस नंबर के साथ सक्सेसफुल MSME रजिस्ट्रेशन का मैसेज आ जाएगी। इसके बाद आपको कुछ तीन से चार दिन के अंदर Udyam Registration Certificate इस्शू कर दिए जाएंगे।

Udyog Aadhar Yojana : इस सर्टिफिकेट के क्या है फायदे

आपको बता दें कि बिना कोई सिक्योरिटी दिए बैंक आपको ₹500000 तक लोन देते हैं।
लाइसेंसिंग एप्रुवल्स और रजिस्ट्रेशन आसान है।
इंटरनेशनल बिजनेस पर विशेष ध्यान दिए जाते हैं।
सरकार बिजली बिल सहित विभिन्न बिलों पर रियासत देते हैं।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts