Agro जालोर 23 अक्टूबर। भीनमाल थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी मंगलाराम बिश्नोई पुत्र हीराराम (31) निवासी सेवड़ी थाना बागोड़ा को गिरफ्तार किया है आरोपी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय श्रेणी अध्यापक है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि नाबालिक के परिजनों ने आरोपी टीचर मंगलाराम बिश्नोई के विरुद्ध बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दी गई थी। आईपीसी व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ हिम्मत चारण के सुपरविजन एवं भीनमाल एसएचओ रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
एसपी सेन ने बताया कि वांछित आरोपी मंगलाराम बिश्नोई को भीनमाल पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद इसे कोर्ट में पेश किया जावेगा। इस कार्रवाई में एएसआई किशनलाल, कांस्टेबल सुरेश कुमार व रमेश कुमार शामिल थे