WhatsApp Group Join Now

CNG Bike: भारत की पहली CNG मोटरसाइकिल में कहां होगा सिलेंडर, जानिए माइलेज और कीमत के बारे में

Agro Rajasthan Desk, New Delhi: देश की पहली CNG मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग डेट कम्फर्म हो चुकी है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने तैयार किया है। इसे लेकर कंपनी के सीईओ राजीव बजाज ने बताया है कि इसे जून 2024 तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

देश की पहली CNG मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग डेट कम्फर्म हो चुकी है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने तैयार किया है। इसे लेकर कंपनी के सीईओ राजीव बजाज ने बताया है कि इसे जून 2024 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी इसकी टेस्टिंग लंबे समय से कर रही है। हालांकि, इसका डिजाइन और फीचर्स की ज्यादा डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, धीरे-धरे इसके फीचर्स का खुलासा होता जा रहा है। ये फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आने वाली पहली मोटरसाइकिल भी होगी।

इस मोटरसाइकिल में CNG सिलेंडर कहां होगा, इससे जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। खास बात ये है कि टेस्टिंग के दौरान भी इस सिलेंडर की कोई फोटो नजर नहीं आई। इससे एक बात साफ हो रही है कि ये सिलेंडर सीट के नीचे हो सकता है। बाइकदेखो ने इस मोटरसाइकिल के कुछ स्केच जारी किए हैं। जिसमें इस सिलेंडर की पोजीशन को भी दिखाया गया है। ये सिलेंडर सीट के नीचे फिक्स किया गया है। ये सिलेंडर कितनी कैपेसिटी का होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बजाज CNG मोटरसाइकिल में क्या खास होगा?
एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट में बजाज हाई फ्यूल एफिशिएंसी के साथ प्लैटिना और CT मोटरसाइकिल सेल कर रही है। इनमें से सबसे ज्यादा माइलेज प्लेटिना 100 मोटरसाइकिल का है। इसकी ARAI प्रमाणित रेंज 70Km/l है। उम्मीद है कि आने वाली CNG बाइक का माइलेज ज्यादा होगा। यह अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा फ्यूल एफीशिएंट मोटरसाइकिल होगी। आज भी देश के मिडिल क्लास की ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल पहली पसंद होती है। ऐसे में इन ग्राहकों के लिए CNG मॉडल बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आएगा।

कंपनी अपनी ही फैमिली की दूसरी मोटरसाइकिल से इसमें 110cc का इंजन ले सकती है। जैसा प्लैटिना 110cc और CT 110X के साथ देखा गया है। पेट्रोल पर यह इंजन अधिकतम 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन में CNG के साथ कुछ चेंजेस किए जाएंगे, जिससे इसका पावर और टॉर्क थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन माइलेज में ये बेहतर हो जाएगी। उम्मीद इस बात की है कि इसमें करीब 5Kg से 10Kg कैपेसिटी का सिलेंडर होगा।

बजाज की CNG मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर्स मिलने की उम्मीद है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम कॉम्बो कॉम्बिनेशन के साथ मिल सकते हैं। सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट शामिल रहेगी। इसके ABS और नॉन-ABS दोनों वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं। CNG मोटरसाइकिल में गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस और ABS इंडिकेटर जैसी डिटेल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है। स्पाई शॉट्स में LED हेडलाइट देखी जा सकती है।

जहां तक बजाज CNG मोटरसाइकिल की कीमत की बात है तो ये प्लेटिना 110cc मोटरसाइकिल से महंगी होगी। बजाज CNG बाइक को 80,000 रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे डोमेस्टिक मार्केट के साथ यहां से ही दुनियाभर के बाजारों में बेचा जाएगा। उम्मीद ये भी कि इसके आने के बाद दूसरी कंपनियां भी CNG टू-व्हीलर्स की तरफ जा सकते हैं। जल्द ही CNG टू-व्हीलर सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts