WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Road Update: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सड़कों के निर्माण को मंजूरी, जल्द होगा भूमि अधिग्रहण 

Agro Rajasthan Dask New Delhi: लोकसभा चुनाव से पहले उपमुख्मंत्री ने कही गाँवो के लिए नई सडको का आदेश जारी किया. in गाँवो में जल्द ही सडको के लिए भूमि अधिग्रहण के साथ  साथ कार्य को भी जल्द शुरू किया जाएगा पूरी जानकारी लिए इसी खबर को पढ़े. 

उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 9 सडकों के निर्माण की मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इन सड़कों के निर्माण से बॉर्ड़र एरिया से जुडे़ गांवों व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमा सुरक्षा बल की चौकियों तक सड़क नेटवर्क मजबूत होगा और बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि इससे इन गांवों के ग्रामीणों और सैन्य बलों के लिए आवागमन सुगम होने के साथ लॉजिस्टिक्स की समयबद्ध आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।

बता दे कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से 13.86 किमी की इन 9 महत्वपूर्ण सड़कों की आवश्यकता बताए जाने पर उप-मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इसकी स्वीकृति जारी कर दी है।

करीब चार करोड़ की लागत से इन सडकों का होगा निर्माण

अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी ने बताया कि बाड़मेर के ग्राम छोटा खड़िन से सीमा चौकी खडिन, ग्राम गडरा रोड से सीमा चौकी गड़रा फोरवर्ड, ग्राम जेएफकेबी से सीमा चौकी जेएफकेबी, ग्राम बीकेड़ी से सीमा चौकी बीकेड़ी, ग्राम जनगढ़ से सीमा चौकी प्रकाश, ग्राम नवपुरा से के के हुड्डा, सीमा चौकी केकेटी से सीमा चौकी एचकेटी , ग्राम केकेटी से सीमा चौकी केकेटी और रोड हेड से सीमा चौकी अशोक तक 9 महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts