WhatsApp Group Join Now

फसल बीमा योजना: CM द्वारा 755 करोड़ रुपये की राशि 25 लाख से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर

Agro Rajasthan Dask New Delhi: मुख्यमंत्री द्वारा किसानो के लिए 755 करोड़ रूपए की फसल बीमा राशी 25 लाख से अधिक किसानो के खातो में ट्रांसफर की गई है इसके साथ किसान कल्याण योजना’ के तहत 1861 करोड़ रूपए की राशी भी वितरित की जाएगी, इसके आलावा बैठक के दौरान विपक्षी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. 

फसल बीमा योजना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड से प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी. सीएम ने प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों के खातों में ‘फसल बीमा योजना’ के तहत 755 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की, इसके अलावा उन्होंने 80 लाख से अधिक किसानों को ‘किसान कल्याण योजना’ के तहत 1816 करोड़ रुपये की राशि वितरित की. किसान एवं सहकारी सम्मेलन में किसान। स्थानांतरण का. इससे पहले सीएम ने भिंड पहुंचकर रोड शो भी किया. बैठक के दौरान सीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

किसानों को लाभ मिलेगा

सीएम मोहन ने कहा, ‘आज मैंने प्रदेश के 80 लाख किसानों के खाते में ‘किसान कल्याण योजना’ की राशि ट्रांसफर की है. मैं देश के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले अपने किसान भाइयों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आपको बता दें कि भिंड में ‘किसान कल्याण योजना’ और ‘फसल बीमा योजना’ की राशि एक साथ ट्रांसफर की गई है. इसके अलावा सीएम ने भिंड जिले की शारदा बघेल, जिनके पति की करंट लगने से मौत हो गई थी, को 4 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि एक भाई पैदल घूम रहा है, लेकिन उनकी पार्टी ने भगवान राम और उनकी जन्मस्थली का विरोध किया था. लेकिन अब कहते हैं कि राम आपके ही नहीं हमारे भी हैं. लेकिन हममें और आपके राम में फर्क है, हम तो जय श्री राम बोलकर कारसेवा करने गए थे, लेकिन आपने तो कारसेवा करने वालों पर गोली चलवा दी, जिस पर कांग्रेस ने भी अपनी पीठ थपथपाई थी, ये पाप आपके माथे पर है . आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ग्वालियर-चंबल इलाके से गुजरी थी.

यह भी जाने

  • फसलो में नुकसान का बकाया 83 करोड़ रूपये मुआवजा हुआ जारी, इन 52 जिलो के किसानो को मिलेगा मुआवजा
  • देसी चना और डॉलर चना दोनों के बाजार लुढके देखे आज का चना का बाजार और भाव
  • उंझा में आज जीरे की आवक 40 हजार बोरी देखे आज का जीरा का भाव सभी मंडियो में और बाजार jeera rates today
  • गेंहू मंडी अपडेट : सरकारी टेंडर बंद होने से गेंहू में तूफानी तेजी भाव पहुंचा 2700 रु पार जाने आज का बाजार और गेंहू रेट
  • सरसों और सरसों खल का बाजार आज फिर हुआ गर्म भाव पहुंचे MSP के करीब
  • सीएम ने भिंड में कई बड़ी घोषणाएं कीं

सीएम बनने के बाद मोहन यादव का बतौर मुख्यमंत्री यह पहला भिंड दौरा है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. सीएम ने कहा, ‘ग्वालियर से भिंड-इटावा तक 6 लेन का निर्माण जल्द होगा. इसके अलावा नया गांव में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज भी खोला जाएगा। भिण्ड के गौरी सरोवर का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा तथा अन्य सामान्य विश्वविद्यालयों में भी कृषि की पढ़ाई प्रारम्भ की जायेगी।

भिंड में दिखा अलग अंदाज – फसल बीमा योजना

भिंड जिले में रोड शो के दौरान सीएम मोहन का जगह-जगह स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने भिंड में 193 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लायक सिंह कुशवाह ने जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा की और मुखिया मोहन यादव को चांदी का मुकुट और उंगली में चक्र पहनाकर कृष्ण स्वरूप में तब्दील कर दिया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस कृष्ण रूप की शहर में खूब चर्चा हो रही है.

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है . किसान साथियो रोजाना मंडी भाव , खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts