WhatsApp Group Join Now

Apple iPhone 15 Pro Rate: आईफोन की रेट में गिरावट, अब हर किसी पास होगा आईफोन 15 प्रो – कैसे खरीदे जाने पूरी जानकारी 

Agro Rajasthan Dask New Delhi: आज के समय आईफोन की चाह बढती जा रही है लेकिन महंगाई के कारण हर कोई खरीद नही पाता इस लिए आज एक ऐसी गुड न्यूज़ निकलकर सामने आई है की आईफोन की रेट में जबरदस्त गिरावट देखि जा रही जाने पूरी जानकरी इसी खबर में . 

Apple iPhone 15 7 Facts: Apple iPhone 15 Series की इंडिया में सेल शुरू हो गई है. ये सेल आज से यानी 22 सितंबर की सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी थी. इस सेल में iPhone 15 की सीरीज के 4 मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max  शामिल हैं. इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि देश के दिल्ली और मुंबई में बने एप्पल स्टोर में iPhone 15 के लिए लंबी लाइन लगी हुई है. बता दें, iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे इसके फैंस लंबी कतार में खड़े होकर इसे खरीद रहे हैं. साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित Apple Store में फोन खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है. कई लोग रात के 12 बजे से ही फोन खरीदने के लिए कतार में लगे हुए हैं.

 iPhone 15 लेने के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि वह कल यानी गुरुवार रात 12 बजे से आया हुआ है. उसने बताया कि वह 11 घंटे से कतार में लगा हुआ है. iPhone 15 सीरीज खरीदने के लिए युवा ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी स्टोर के बाहर लाइन में लगे दिखे. iPhone लेने की इतनी एक्साइटमेंट है कि लोग पहली सेल में ही इस फोन को खरीदना चाहते हैं.

Apple iPhone 15 सीरीज में क्या है वो 7 खासियत?
iPhone 15 सीरीज में इस बार (Apple iPhone 15 Series) USB-C पोर्ट दिया गया है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट था.
Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है.
नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 Pro चिपसेट के साथ तैयार किया गया है.
Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी कैमरा है. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश की है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम डिजाइन है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.
सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic island फीचर है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Series के बेसिक मॉडल में था.


Apple iPhone 15 सीरीज की कीमत और डिस्काउंट

Apple iPhone 15 Series की कीमत देश में 79,900 रुपए से शुरू होकर 1,99,900 रुपए तक है. लेकिन खास बात ये है कि आज से शुरू हो रही सेल के दौरान इसे सस्ते में बेचा जा रहा है. पहली सेल में आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के साथ 48,900 रुपए में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Apple iPhone 15 को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 71900 रुपये में खरीद सकते हैं.
सस्ते में खरीदने के लिए आपके पास HDFC Bank Card होना चाहिए, जिस पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 
फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
अमेजन से Apple iPhone 15 खरीदने पर 37500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. 

यहां जानिए iPhone 15 Series से जुड़ी खासियत
iPhone 15 और iPhone 15 Plus ओरिजनल कीमत
iPhone 15 128GB Storage Price ₹79,900
iPhone 15 256GB Storage Price ₹89,900
iPhone 15 512GB Storage Price ₹1,09,900
iPhone 15 Plus  128GB Storage Price ₹89900
iPhone 15 Plus  256GB Storage Price ₹99900
iPhone 15 Plus  512GB Storage Price ₹119900
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ओरिजनल कीमत
iPhone 15 Pro 128GB Storage Price ₹134900
iPhone 15 Pro 256GB Storage Price ₹144900
iPhone 15 Pro 512GB Storage Price ₹164900
iPhone 15 Pro 1TB Storage Price ₹184900
iPhone 15 Pro Max 256GB Storage Price ₹159900
iPhone 15 Pro Max 512GB Storage Price  ₹ 179900
iPhone 15 Pro Max 1TB Storage Price ₹199900

Share This Post

Vikram Vishnoi

Vikram Vishnoi

Leave a Comment

Trending Posts