WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जोधपुर, बीजेपी पर साधा निशाना: भाजपा में तोड़फोड़, आगजनी का घमासान मचा हुआ है, गुजरात मॉडल फेल, वसुंधरा पर फिर दिया बायान..!!



Agro Rajasthan:- वसुंधरा को सजा क्यों मिले, मेरे कारण वसुंधरा को तकलीफ नहीं होनी चाहिए, जिसने मेरे बारे में कुछ तारीफ कर दी उसको सजा मिल गई। क्या किसी भी पार्टी के एमएलए को हक नहीं है वह अपने मुख्यमंत्री के बारे में अच्छी बात कर दे। अब जीजी सूर्यकांत को सजा मिली उनका क्या कसूर है।उन्होंने दो बार कमेंट कर दिया मेरे बारे में मुझे आशीर्वाद तो दिया था इसमें उनको सजा मिल गई। इस उम्र के विधायकों को टिकट मिलता है लेकिन उनका टिकट काट दिया। वसुंधरा, कैलाश मेघवाल और सूर्यकांता को सजा दे दी।

यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुंच कर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही। उन्हाेंने कहा कि 7 MP को उतारा क्या उनके कार्यकर्ता में दम नहीं था। उन्होंने कहा कि टिकट के बाद जिस तरह से भाजपा में घमासान मचा है देश देख रहा है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा का गुजरात मॉडल राजस्थान में नहीं चला। भाजपा कार्यालय में आगजनी हो रही है, अर्थियां निकाल रहे है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा।

सीएम अपनी बहन चंद्रकला का आशीर्वाद लेने उनके घर गणेशपुरा पहुंचे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचे यहां से वह अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क शुरु किया। जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने मोदी व भाजपा पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जोधपुर आकर बोले कि गहलोत नहीं आए उनको भरोसा था कि मैं सब संभाल लूंगा…., उन्होंने कहा कि वह राज्य को लेकर गलत संदेश दे रहे है।

सूरसागर विधानसभा में टिकट के दावेदारी को लेकर सीएम से सवाल किया तब वह टालते हुए निकल गए। उन्होंने अपनी दिल्ली प्रेस काँफ्रेस को लेकर भी बात करते हुए कहा कि मैने पीएम से कहा कि मैं आपसे ज्यादा फकीर हूं क्योंकि वह पीएम है और में राज्य का सीएम।

गांवों में लगता है कांग्रेस की आंधी है, शहर में हिंदू मुस्लिम कर माहौल बिगाड़ा..
सीएम ने कहा कि कांग्रेस की आंधी गांवों में ज्यादा नजर आ रही है। हमारी स्कीम हर गांव के घरों में पहुंची है। शहरों में हिंदू मुस्लिम करके माहौल बिगाड़ा, शहर की जनता सबक सीखा देगी। उन्होंने बता कि जनता रिवाज बदलेगी। उन्होंने कहा कि टिकट एक काे ही मिलता है। सभी संतुष्ट नहीं हो सकते लेकिन अधिकांश लोगों को संतुष्ट करेंगे। टिकट को लेकर कोई विरोध नहीं है।

शेखावत डरपोक मंत्री..
शेखावत मुलजिम नहीं है तो जमानत क्यों करवा रहे है। अब गए है एचओजी चालान पेश नहीं करे उसपर रोक लगाओ। केंद्रीय मंत्री इतना डरपोक क्यों है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री है इतना बड़ा पद, इतना बड़ा पोर्ट फोलिया राजस्थान को क्या फायदा मिला।

धुंआधार जनसंपर्क..
एयरपोर्ट से सांसी बस्ती पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क शुरू किया। वह गणेशपुरा में अपनी बहन चंद्रकला से आशीर्वाद लेने पहुंचे। गहलोत आज रामनवमी से अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क शुरु किया। दो दिवसीय यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क की शुरुआत की। एक ही दिन में करीब 15 स्थलों पर जनसंपर्क कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। गहलोत अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकतें एक ही दिन में बैक टू बैक धूंआधार जंनसंपर्क कार्यक्रम रहेगा। एयपोर्ट से किला रोड तक आज 15 स्थानों पर जनसंपर्क करेंगे।

पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी की अध्यक्षता में गहलोत जनसंपर्क करेंगे। कल दशहरा पर भी गहलोत अपने गृह नगर में रहेंगे। और दोपहर 2 बजे तक 17 स्थानों पर जनसंपर्क करेंगे।

Share This Post

Alpesh Khokhar

Alpesh Khokhar

🚀 Founder of JaneRajasthan 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Leave a Comment

Trending Posts